Asteroid 2021 CO247 Eiffel Tower के साइज का Asteroid। क्या दुनिया एक और मुसीबत को तैयार है

Asteroid 2021 CO247 Eiffel Tower के साइज का Asteroid धरती के पास से गुजरेगा। क्या दुनिया एक और मुसीबत को तैयार है। क्या नॉस्‍त्रेदमस की भविष्‍यवाणी सच हो सकती है।

Asteroid 2021 CO247 Eiffel Tower के साइज का Asteroid। क्या दुनिया एक और मुसीबत को तैयार है

Asteroid 2021 CO247 नाम का एक आसमानी आफत धरती की ओर बढ़ रही है. यह आफत कोई छोटी-मोटी  नहीं है बल्कि एफिल टॉवर से भी बड़ी है. जी हां, यह सच है एफिल टॉवर जितना बड़ा एक क्षुद्रग्रह (Asteroid) पृथ्‍वी को ओर आ रहा है. जो आने वाले समय में एक बड़ी आफत कि और संकेत कर रहा है।

ये एस्टेरॉयड 2021 CO247 नाम का यह दानवी क्षुद्रग्रह एफिल टॉवर की ऊंचाई का 0.83 गुना है और यह पृथ्वी की ऑर्बिट से  7.4 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. इससे पहले ज्ञात हो इसी साल  3 जनवरी को ही एक विशाल 220 मीटर का गोल्‍डन गेट ब्रिज जितना लंबा ऐस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से 6.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरा था.जिसका जिक्र हमने आप लोगो से पहले ही किया था।

नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि 2021 AC नाम का एक क्षुद्रग्रह बुधवार को पृथ्‍वी की कक्षा में आएगा.जो एक खतरनाक श्रेणी में रखा गया है।

25 दिसंबर 2020 को भी अमेरिका के स्टेचू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ा 2014 SD224 नाम का ऐस्टरॉइड लगभग 36 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती के नजदीक से गुज़रा।इस ऐस्टरॉइड 2014 SD224  को पहली बार पिछले साल सितंबर 2014 में नासा द्वारा  खोजा गया था। तभी यह अंदाजा लगाया गया था कि कुछ साल बाद यह हमारी धरती के पास से गुजर सकता है। इस ऐस्टरॉइड की लंबाई 200 मीटर के आसपास मापी गई थी । जो की स्टैचू ऑफ लिबर्टी के बराबर  थी।

जनवरी में और तीन asteriod  प्रथ्वी कि कक्षा में आयेगे।यह नियर अर्थ ऑब्‍जेक्‍ट्स (NEOs) की क्लास में आते है।

इसमें यह तीन asteriod जो है  15  मीटर का 2019 YB4 ऐस्‍टरॉयड जो 6.4 मिलियन किलोमीटर की सुरक्षित दूरी से गुजरेगा.

इसके बाद एक ओर 15 मीटर का 2020 YA1 ऐस्‍टरॉयड है जो   1.5 मिलियन किलोमीटर और 21 मीटर का  2020 YP4 अगले दिन 2.1 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा.

इनका पता करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है यह तो वह एस्ट्रॉयड है जो नासा ट्रैक कर रहा है ऐसे हजारों लाखों एस्ट्रॉयड है जो आज तक ट्रैक नहीं किए गए हैं और पृथ्वी की ओर अधिकतम रफ्तार से बढ़ रहे हैं जिन का पता लगा पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है इनका पता तभी लगता है जब तक की यह पृथ्वी के बिल्कुल पास नहीं आ जाते हैं।

ऐसा देखने में भी आया था नासा एक स्ट्राइड को ट्रैक नहीं कर पाया था । जो meteriots की तरह प धरती पर गिरा था। वह था Chelyabinsk Meteor। 

यह Feb. 15, 2013 की बात है जब एक घर के बराबर साइज़ वाला एस्टेरॉयड प्रथ्वी के वातावरण में प्रवेश करा था । जिसके वायुमंडल में 14 माइल्स ऊपर विस्फोट होने से कई हजार आदमी धरती पर चोटिल हो गए थे।इसके विस्फोट की ऊर्जा 440,000 tons of TNT के बराबर थी ।

विस्फोट के कारण जो एक सोनिक बूम निकली उसने 200 स्क्वेयर माइल्स तक सारी खिड़की के शीशे चकनाचूर कर दिए थे। वहा की सरकार के हिसाब से 1600 निवासी जख्मी हुए थे।

नासा के अनुसार यह कॉस्मिक wake up call थी जो आने वाले समय के लिए चेतावनी थी।

इसी वजह  से नासा ने अपना  Planetary Defense Coordination Office (PDCO) बनाया ।

जिसका काम 5 million miles (8 million kilometers) के क्षेत्र मे आने वाले सभी asteriods और comets की निगरानी करके आने वाली मुसीबत को समय से पहले बताना है।

सवाल यह उठता है क्या corona virus के बाद नॉस्त्रेदमस की दूसरी भविष्‍यवाणी  सच हो सकती है।

यह आने वाला समय की बता पायेगा।

Credits: ABC NEWS/Tuvix 72/Dainik news/zee news

Image source: google image

यह भी देखें:

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 2021, क्या 2021 में भी मचेगी तबाही? । क्या इंसान इस सदी में बच पाएगा