जाने कौन सा माइक्रो SD कार्ड बेस्ट है आपके फुल हाई डेफिनेशन मोबाइल और कैमरा के लिए | unboxing of SanDisk Extreme A2 128 GB MicroSDXC V30 UHS Class3 Memory card
क्या आप जानते है हर मेमोरी कार्ड की है अपनी खूबी होती है , जानिए आपके स्मार्टफोन के लिए कौन सा मेमोरी कार्ड सबसे परफेक्ट है |जो मेमोरी कार्ड आप खरीद रहे हैं वो आपके फोन के लिए सही है भी या नहीं। दोस्तों इस पोस्ट में आपको हम बता रहे है की आपके फुल हाई डेफिनेशन मोबाइल और कैमरा के लिए कौन सा माइक्रो SD मेमोरी कार्ड बेस्ट रहेगा और कौन सा मेमोरी कार्ड हमको खरीदना चाहिए |
दोस्तों जब भी हम कभी कोई स्मार्ट गैजेट जैसे की कैमरा ,मोबाइल,लैपटॉप वगैरह खरीदने का प्लान बनाते है तो साथ के साथ उनके supportive अक्सेसरीज़ माइक्रो SD कार्ड भी उनके साथ खरीदने की जरुरत पड़ती है |
स्मार्टफोन वगैरह Gadgets खरीदने के बाद अक्सर लोग मेमोरी कार्ड भी साथ के साथ खरीद ही लेते हैं। इससे ना सिर्फ उन्हें मेमोरी स्टोरेज बढ़ाने में मदद मिल जाती है बल्कि smart gadgets से तस्वीरें ,वीडियो ,और डाक्यूमेंट्स अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में ट्रांसफर करने में भी आसानी होती है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो माइक्रो SD मेमोरी कार्ड आप खरीद रहे हैं वो आपके फुल हाई डेफिनेशन मोबाइल और कैमरा के लिए बेस्ट रहेगा और फोन के लिए सही है भी या नहीं।
मेमोरी कार्ड खरीदना बहुत ही मुश्किल काम होता है क्योंकि बाजार में इतने प्रकार के microSD मेमोरी कार्ड उपलब्ध हैं कि उनमें से सही मेमोरी कार्ड का चयन मुश्किल हो जाता है।
यह मेमोरी कार्ड अलग-अलग साइज (size), कैपेसिटी (Capacity), UHS स्पीड क्लास (UHS speed class), बस टाइप (Bus type) और वीडियो स्पीड क्लास (video speed class) के साथ उपलब्ध हैं।
इनमे से कुछ तो वीडियो कैमकॉर्डर के लिए बने है कुछ मोबाइल के लिए और कुछ 4k वीडियो एक्शन कैमरा के लिए बने है |
मेमोरी कार्ड तीन अलग अलग साईज में आते हैं जिन्हें हम ‘फुल’ SD , ‘मिनी’ SD और माइक्रो SD के नाम से जाना जाता है। इनकी स्टोरेज कैपेसिटी 2 जीबी से लेकर tera byte तक हो सकती है।
इनमे से फुल साइज वाले मेमोरी कार्ड ज्यादातर Home डिजिटल कैमरा, ऑडियो रिकॉर्डर के लिए उपयोग किए जाते हैं। जबकि माइक्रो एसडी कार्ड आजकल latest मोबाइल में यूज किए जाते हैं।
मेमोरी कार्ड की साइज (size), कैपेसिटी (Capacity), UHS स्पीड क्लास (UHS speed class), बस टाइप (Bus type) और वीडियो स्पीड क्लास (video speed class) के अलावा यह भी देखना जरूरी होता है कि आपका कैमरा या फोन उस कार्ड को पूरा सपोर्ट करता है या नहीं ।
कैपेसिटी (Capacity) कितनी हो मेमोरी कार्ड की
सबसे पहली बात आती है मेमोरी कार्ड की कैपेसिटी की जो मेमोरी कार्ड के ऊपर लिखा होता है जैसे आप पिक्चर मे देख पा रहे है
हमको सबसे पहले चेक करना होता है की क्या हमारा मोबाइल या कैमरा हाई कैपेसिटी मेमोरी कार्ड के लिए supportive है या नहीं | यह आपको मोबाइल फ़ोन और कैमरा की स्पेसिफिकेशन में लिखा मिल जायेगा|
Physical Size UHS Bus Type
मेमोरी कार्ड तीन प्रकार के होते हैं|
- SD
- SDHC
- SDXC
पहले अवेलेबल sd यानि स्टैण्डर्ड डेफिनेशन कार्ड कुछ GB तक ही supportive थे जो मैक्सिमम २ GB तक थी |
जबकि 4 जीबी से 32 जीबी तक की कैपेसिटी वाले मेमोरी कार्ड SDHC मेमोरी कार्ड होते हैं। इससे ज्यादा कैपेसिटी के लिए SDXC मेमोरी कार्ड आता है जो कुछ जीबी से लेकर 2 Tera byte तक की क्षमता वाला होता है।
SDHC मेमोरी कार्ड ज्यादातर कैमकॉर्डर मे इस्तेमाल होते है और microSD SDXC कार्ड अब सब मोबाइल्स मे इस्तेमाल होते है|
UHS speed class/Speed class इस स्पीड क्लास का रखें पूरा ध्यान
मेमोरी कार्ड की कैपेसिटी के बाद बात आती है इसकी स्पीड की |
हम मे से ज्यादातर लोग मेमोरी कार्ड खरीदते समय इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते कि उसकी UHS speed class कितनी है।
किसी भी मेमोरी कार्ड की स्पीड ऊपर साफ़तौर पर लिखी होती है | उससे यह पता चलता है कि यह कितनी तेजी से किसी कम्प्यूटर या लैपटॉप में इसके अंदर सेव किए गए डेटा को हम read और write कर सकते है यानि ट्रांसफर कर सकते है।
यह ज्यादातर कार्ड अलग अलग क्लासेज मे आते है जो read और write स्पीड को दर्शाते है यह स्पीड क्लासेज है |
- ‘क्लास 2’ (class 2)
- ‘क्लास 4’,(class 4)
- ‘क्लास 6’ (class 6)और
- ‘क्लास 10’ (class 10) के आते है।
अगर आपका उपयोग बहुत साधारण है तो आप कोई भी मेमोरी कार्ड class 2 /class 4 मे से चुन सकते हैं |
लेकिन अगर आप एचडी या फुल हाई डेफिनेशन क्वालिटी के वीडियो और फोटो ले रहे हैं तो आपके लिए क्लास 4 या क्लास 6 या क्लास 10 का मेमोरी कार्ड सही रहेगा।
क्लास 10 (class 10 )का मेमोरी कार्ड उनके लिए परफेक्ट होगा जो फुल हाई डेफिनेशन या 4K हाई रिजॉल्यूशन के वीडियो बनाते हैं।
लेकिन अगर आप 4K वीडियो को सही तरीके से Read & write करना चाहते है तो आपको UHS speed class पर भी विशेष ध्यान देना होगा |जो क्लास १ (class 1)और क्लास ३ (class 3) मे डिफाइंड होती है मेमोरी कार्ड पर |
4k video के लिए मिनिमम sequential write स्पीड 30 MB /sec होती हैं |
फिर बात आती है वीडियो स्पीड क्लास (video speed class ) की जो एक अहम रोल अदा करती है वीडियो को प्रोसेस करने मे जो
- V6
- V10
- V30
- V60
- V90
जिसकी minimum sequential speed 6 mb/sec से लेकर 90 mb/sec तक होती है |
अगर आपके मेमोरी कार्ड पर speed class 10,UHS speed class 1,video class V10 है तो आप परफेक्ट Full high defination recording कर सकते है बिना lagging के क्योकि उसकी minimum sequential write speed 10 mb/sec होती है |
अगर आपके मेमोरी कार्ड पर UHS speed class 3,video class V30 है तो आप परफेक्ट 4K ultra high defination recording कर सकते है बिना lagging के क्योकि उसकी minimum sequential write speed 30 mb/sec होती है |
बात आती है एप्प परफॉरमेंस क्लास की जिसको दो तरीके से बताया गया है
- A1 App performance class (version 5.10)
- A2 App performance class (version 6.00)
यह एप्प परफॉरमेंस क्लास भी मेमोरी कार्ड पर लिखा रहता है | यह जितना लेटेस्ट होगा रिकार्डेड वीडियो उतना स्मूथ चलेगा बिना किसी परेशानी के |
आखिर में बात आती है आपका बजट कितना है। कोई भी मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले यह तय करें की आपकी जरूरत कैसी है।आपको कितना स्पेस चाहिए वीडियो रिकॉर्ड करने को ,आपको कार्ड का प्रयोग करते समय स्पीड कितनी चाहिए प्रोसेसिंग के लिए यानि कितनी स्पीड से डाटा प्रोसेस करना है और डाटा को रीड और write करने के लिए जब आप उसको PC या लैपटोप के साथ कनेक्ट करेंगे |इन्ही सब बातो से मेमोरी कार्ड का बजट तय होता है |
अब आप इस मेमोरी कार्ड को देखे जो पिक्चर मे है और बताये की यह किस स्पीड क्लास के लिए बेस्ट होगा और किस मोबाइल या कैमरा के लिए उपयुक्त होगा जवाब आप कमेंट सेक्शन मे दे सकते है
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी जरूर कमेंट सेक्शन में बताएं और
हमारे YOU TUBE चैनल को सबस्क्राइब करके हमारी आने वाली वीडियो का लुफ्त उठाये तो दोस्तों हम दुबारा हाज़िर होंगे एक नई पोस्ट के साथ |
Our You Tube Science Channel Link:
Credits : Google/Wikipidia
Image source: Google
Highlights:
For Camera, Tablet, Mobile
Capacity: 128 GB MicroSDXC UHS Class 3
Read Speed: 160 Mb/s ,
Write Speed: 90 Mb/s
Specifications :
General Series: Extreme
Model Number:SDSQXA1-128G-GN6MN
Write Speed: 90 Mbps
W x H x D : 14.99 mm x 10.92 mm x 1.02 mm
Weight : 4.54 g
Product Details:
Maximum Operating Temperature: 85 Degree C
Minimum Operating Temperature : -25 Degree C
Maximum Storage Temperature : 85 Degree C
About this item:
Up to 160MB/s read speeds to save time transferring high-res images and 4K UHD videos.
Requires compatible devices capable of reaching such speeds Up to 90MB/s write speeds for fast shooting.
Requires compatible devices capable of reaching such speeds 4K UHD and Full HD-ready with UHS Speed Class 3 (U3) and Video Speed Class 30 (V30) Rated A2 for faster loading and in-app performance Built for and tested in harsh conditions
- temperature-proof,
- water-proof,
- shock-proof and
- x-ray proof
- SanDisk Extreme microSD UHS-I Memory Card Get extreme speeds for fast transfer, app performance, and 4K UHD video.
- Ideal for your Android smartphone, action cameras or drones, this high-performance microSD card handles 4K UHD video recording, Full HD video and high-resolution photos.
- The super-fast SanDisk Extreme microSDXC memory card reads up to 160MB/s* and writes up to 90MB/s.* Plus, it’s A2-rated, so you can get fast application performance for an exceptional smartphone experience.
- Save Time Transferring Content Quick read speeds of up to 100MB/s* let you transfer 1000 high-resolution photos and 30 minutes of 4K video (24GB) in less than 3 minutes or nearly half the time of a standard UHS-I microSD card.
- Write Speeds of up to 90MB/s Capture fast-action photos or shoot 4K UHD video with write speeds of up to 90MB/s.*
- The SanDisk Extreme microSDXC UHS-I Card lets you shoot more and faster.
- Great for Capturing 4K UHD Video Ideal for recording outdoor adventures, weekend trips, or sporting events without skipping frames.
- With up to 1TB, the SanDisk Extreme microSD UHS-I card lets you capture uninterrupted 4K UHD and Full HD video with its UHS Speed Class 3 (U3) and Video Speed Class 30 (V30) ratings.
- Durable Design for Use in Extreme Environments SanDisk Extreme microSDHC and microSDXC UHS-I Cards are shockproof, temperature-proof, waterproof, and X-ray-proof, so you can enjoy your adventures without worrying about the durability of your memory card.
- Easy File Recovery with RescuePRO Deluxe Software The card comes with a RescuePRO Deluxe data recovery software download offer.This software makes it easy to recover files that have been accidently deleted (download required).
For SanDisk Extreme A2 128 GB MicroSDXC V30 UHS Class3 Memory card
Buying Link : SanDisk Extreme A2 128 GB MicroSDXC V30 UHS Class3 Memory card
For SanDisk Extreme 64 GB U SD,160 MB/s R, 60MB/s W,C10,UHS,U3,V30,A2,64GB, for 4K Video on Smartphones, Action Cams & Drones
Buying Link : SanDisk Extreme 64 GB MicroSD card V30
For SanDisk Extreme 256 GB USD,160MB/s R, 90MB/s W,C10,UHS,U3,V30,A2, 256GB, for 4K Video on Smartphones, Action Cams & Drones
Buying Link :SanDisk Extreme uSD,160MB/s R, 90MB/s W,C10,UHS,U3,V30,A2, 256GB, for 4K Video on Smartphones, Action Cams & Drones
For SanDisk Extreme 128 GB Pro Micro Sdxctm Uhs-I Card (128GB)
Buying Link :SanDisk Extreme Pro Micro Sdxctm Uhs-I Card (128GB)
For SanDisk Extreme 256 GB Pro SDXC UHS-I U3 A2 V30 256GB + Adapter
Buying Link : SanDisk Extreme Pro SDHC,256GB, U3, C10, UHS-I, 4K Video, 170MB/s R, 90MB/s W
More Post:
(1) क्या चन्द्रमा एलियंस यानि परग्रही जीवो का अड्डा है | रहस्यमय चन्द्रमा के कुछ रहस्यमय तथ्य जिनको समझ पाना बहुत ही मुश्किल है
(2) Best private official cover song of the year 2021 | Manike Mage Hithe | By Yohani & Satheeshan
(3) मंगल के दो छोटे रहस्यमय चंद्रमा , फोबोस और डीमोस, क्या यह मंगल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण द्वारा कब्जा किए गए क्षुद्रग्रह हैं?
(4) रुडोल्फ फ़ेंज़ू (Rudolf Fenz ) एक ऐसा इंसान जिसने की थी समय की यात्रा | क्या समय यात्रा करते समय हुई Rudolf Fenz की मौत ? एक आश्चर्यजनक सत्य
(5) हँसी रोक कर दिखाये जरा best comedy scene of sunil grover with salman & sharukh khan
और प्रोडक्ट की उन्बॉक्सिंग reviews देखने के लिए यहाँ जाये