FAU-G Vs PUBG की जंग में बेहतर कौन?

FAU-G और PUBG GAME की बात करे तो इसने GAMERS में एक नई हलचल फैला दी है कि कौन सा GAME सबसे बेहतर है चाहे strategy planning हो या graphics हो

जैसा कि सभी gamers को पता है PUBG में आपको मिलता है बैटलग्राउंड और फौजी में आपको मिलता है गलवान वेली।

तो बात यह आती है कि FAU-G Vs PUBG या कह सकते है कि BattleGround और GalwanValley की जंग में बेहतर क्या है जो इनको अलग अलग करता है।

PUBG के बंद होने पर गेमर्स को एक झटका लगा था जिसको पार पाने के लिए इंडियन गेमिंग कंपनी (nCore Games, based out of Bengaluru and co-founded by Vishal Gondal) ने फौजी नाम का game निकला था।जिसका रिलीज date 26 जनवरी 2021 था ।भारत में गेमिंग के शौकीनों के लिए Make in India गेम Fearless And United – Guards यानी FAU-G लांच होने के महज कुछ ही घंटों में FAU-G को लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं.जो एक record है

FAU-G और PUBG games में सबसे बड़ा अंतर इसके बैटलग्राउंड का है. एक तरफ PUBG ओपन सोर्स बैटलग्राउंड गेम है, जिसमें कोई भी player कभी भी enter  कर सकता है. तो दूसरी तरफ FAU-G में तीन गेम मोड हैं.

पहला गेम मोड  है-The Galwan Valley,

दूसरा गेम मोड है -Team Deathmatch

और तीसरा game mod  है -Free for All.

जो कि अभी दो game modes team death match और free for all बंद है जो आने वाले टाइम में ओपन होगे उसका क्या reason है अभी तक अज्ञात है।हो सकता है game लॉच जल्दी कर दिया गया हो ।जो कई gamers को अखर रहा है।

FAU-G और PUBG games में सबसे बड़ा अंतर हथियारों को भी  लेकर है.PUBG गेम में player अपनी पसंद के अलग अलग हथियारों के साथ उतर सकते हैं जो players को बांध कर रखते है खेल के दौरान  एक realistic अनुभव प्रदान करते है जबकि FAU-G के The Galwan Valley मोड में आपको बिना हथियारों के उतरना है.

ये इन दोनों गेम्स में सबसे बड़ा अंतर है. जो कि कई players को रास नहीं आ रहा है इसका सीधा कारण इसके दो  गेम मोड बंद होना है।

हालांकि FAU-G के तीसरे मोड यानी Free For All में ये सारी सुविधाएं मौजूद हैं. 

FAU-G और PUBG games में सबसे बड़ा अंतर इसके कमांड का भी है. FAU-G में कैरेक्टर न तो छिप सकता है और न ही अपने मनमुताबिक फ्लिप, जंप, हाइड कर सकता है और न ही किक लगा सकता है. मै खुद इस गेम को कुछ hours तक खेला पर वोह महसूस नहीं हुआ जो realistic फीलिंग pubg में आता है।

जैसा कि हमको पता है  PUBG गेम में लड़ाई बाकायदा प्लान करके की जाती है.आपसी संवाद भी कर सकते है। घरों में, पहाड़ों पर  या पत्थर के पीछे छिप सकते हैं.

उसके तरह तरह के व्हीकल चला सकते है ,player अपनी लोकेशन बदल सकते हैं,तरह तरह कई अम्युनिएशन यूज कर सकते हैं।

जबकि FAU-G में सिर्फ पहाड़ियों पर लड़ाई होती है. वोह भी आप एक ही तरीके से enemy को हिट कर सकते है शायद यहां भी सेंसर बोर्ड इन चीजो को ऐसा करने से रोकता होगा।

जैसा कि हमको पता है किसी भी एक्शन और strategic गेम में गेम साउंड सबसे अहम हिस्सा होता है. तो जबरदस्त म्यूजिक होने के साथ साथ  PUBG में गेम खेल रहे लोग आपस में बात कर  दुश्मनों पर हमले की प्लानिंग भी कर सकते हैं. क्योंकि यह टीम वर्क पर डिपेंड करता है कि हमला सही होगा या नहीं।

यह पर आप अपने साथी को मुसीबत में revive भी कर सकते हैं और समान या medicine kit भी एक्सचेंज कर सकते है । जबकि FAU-G game में ये ऑप्शन अभी नहीं है. हो सकता है आने वाले समय में ऐसा हो कि ये सारे अपडेट्स शामिल कर लिए जाएं.

एक बात इसमें(FAU-G) बहुत सही लगा इसकी स्टोरी लाइन जिसको सुन कर  हरेक हिन्दुस्तानी के शरीर में रोमांच भर देती है ।

पर जिस जल्दी में यह गेम उतारा गया है उससे gamers को बहुत निराशा हुई है।हालाकि PUBG गेम भारत के बाजार से पूरी तरह से गायब हैै ओर FAU-G गेम अभी अभी लॉच हुआ है. इसलिए gamers को अभी इंतजार करना होगा इसके updates का। जो अभी गेम आया है ये FAU-G का पहला ही अपडेट है. आने वाले समय में आशा करते है कि इसमें और फीचर्स इसमें जुड़ेगे और यह pubg गेम का एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आएगा।