एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन |
एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (एटीएएल) के तहत एआईसीटीई, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 17 से 21 जनवरी तक साइबर भौतिक प्रणाली और औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आभासी माध्यम(Zoom meeting) से किया जा रहा है।
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली-एनसीआर कैंपस, गाजियाबाद भारत के प्रमुख संस्थानों में एक विशिष्ट स्थान रखता है जो इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कंप्यूटर एप्लिकेशन और होटल प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं।
एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (एटीएएल) के तहत एआईसीटीई, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 17 से 21 जनवरी तक साइबर भौतिक प्रणाली और औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आभासी माध्यम (Zoom meeting) से किया जा रहा है।
(Five Days ATAL FDP Cyber Physical Systems and
Industrial IoT Organized by Department of CSE)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर महेश चंद्र गोविल, निदेशक एनआईटी सिक्किम एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एसके द्विवेदी ,हेड साइबर फिजिकल सिस्टम ,आईआईटी गुवाहाटी ने आभासी माध्यम से किया।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ डमरूधर सेठ ,प्रोफेसर ,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण एसआरएम आई एस टी एनसीआर कैंपस के डीन एडमिशन डॉ आर.पी. महापात्रा ने किया एवं सभी वक्ताओं का कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया।
डीन डॉ डी के शर्मा ने संस्थान द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और सबका स्वागत किया।
एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन ने कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से 200 शिक्षकों व शोधकर्ताओं ने आभासी माध्यम से भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रथम चरण में डॉ देबंजन दास ने मेडिकल इंटरनेट ऑफ थिंग्स नामक विषयक पर अपने विचार व्यक्त किए।
दूसरे सेशन में श्री अजय गोधरा ने आईओटी अनुप्रयोगों के लिए माइक्रोकंट्रोलर के साथ नोट रेड और रेसपबेरी पीआई/ सेंसर इंटरफेस के साथ औद्योगिक आईओटी क्लाउड सेटअप पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का समापन भाषण डॉ प्रीति परवेकर ने दिया। इस दौरान डॉ धौम्या भट्ट, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सचि पांडे, डॉ वीना खंडेलवाल ,बालकृष्ण सारस्वत ,कार्तिक एवं मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी मौजूद रहे।